Application to the Principal for Subject Change in Hindi
विषय परिवर्तन हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र 2023: Application to the Principal for Subject Change in Hindi

प्रधानाचार्य को विषय परिवर्तन के लिए प्रार्थना-पत्र (Application for Subject Change)

विषय परिवर्तन हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र कैसे लिखें (Set -1)

सेवा में,
प्रधानाध्यापक महोदय,
लाल बहादुर शिक्षण संस्थान
वाराणसी।

विषय: विषय परिवर्तन हेतु प्रार्थना-पत्र।

महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम शिवम कुमार है। मैं आपके विद्यालय/कॉलेज के कक्षा 10वीं से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र हूं! जिसमें मेरा प्राप्तांक 91% रहे हैं। महोदय कारण यह है कि कक्षा 11वीं के नामांकन के समय मैं असमंजस की स्थिति में आकर मैंने विज्ञान या कला विषय में से कला विषय का चुनाव कर लिया।
परन्तु कला विषय मेरे रूचि के विपरीत है, मैं हमेशा से तार्किक सोच का अनुसरण करता हूँ। यही कारण है कि मैं विज्ञान विषय का चयन करना चाहता हूं।

महोदय आपसे मेरी विनम्र निवेदन है कि मुझे मेरा विषय परिवर्तित कर मुझे विज्ञान विषय देने की कृप्पा करें। जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

धन्यवाद!

दिनांक:

आपका कृतज्ञ छात्र,
नाम : शिवम कुमार
कक्षा : 11वीं
क्रमांक संख्या : 16


विषय परिवर्तन हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र (Set -2)

सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
राधा कृष्णा इंटर कॉलेज,
वाराणसी।
विषय: विषय परिवर्तन हेतु प्रार्थना-पत्र।

महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम मयंक कुमार है तथा मैं आपके विद्यालय के कक्षा 10वीं का छात्र हूँ, और प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ हूँ। जिसमें मेरा प्राप्तांक 88% रहे हैं। महोदय समस्या का मूल कारण यह है कि कक्षा 11वीं के नामांकन के वक़्त मैं असमंजस की स्थिति में आकर मैं अपने प्रतिभा के विपरीत विषय का चयन कर लिया। मैं यह निर्णय नहीं ले पाया कि मेरे लिए विज्ञान या कला में कौन सा विषय ठीक रहेगा। असमंजस में आकर मैंने कला विषय का चुनाव कर लिया। जो मेरी प्रतिभा के विपरीत विषय का अनुसरण करती है। जिसके लिए मुझे अब बहुत पछतावा हो रहा है, लेकिन अब मैं विज्ञान विषय का चयन करना चाहता हूं।

महोदय आपसे मेरी विनम्र निवेदन है कि मुझे मेरा विषय परिवर्तित कर मुझे विज्ञान विषय दिया जाए। जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

धन्यवाद
दिनांक:

आपका छात्र
नाम : मयंक कुमार
कक्षा : 11वीं
क्रमांक संख्या : 19

Letter to Municipal Corporation Regarding Street Lights in Hindi
मोहल्ले की सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था के लिए नगरपालिका के मेयर को आवेदन पत्र 2023 | Letter to Municipal Corporation Mayer Regarding Street Lights in Hindi

स्ट्रीट लाइट के संबंध में नगर निगम को पत्र (Letter to Municipal Corporation Regarding Street Lights in Hindi)

स्ट्रीट लाइट के लिए नगर आयुक्त को पत्र (Set -1)

सेवा में,
मेयर महोदय,
(स्थान का नाम) नगरपालिका
(स्थान का पता)

विषय: मोहल्ले की सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था करने के संबंध में

आदरणीय महोदय,
मैं यह पत्र आपको हमारे मोहल्ले की सड़कों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए लिख रहा हूं। हम (मोहल्ले का नाम) के निवासी हैं। हमारा मोहल्ला घनी आबादी वाला है और मोहल्ले की गलियों में लाइट की व्यवस्था तक नहीं है। इससे हमें काफी असुविधा होती है। अंधेरा होने के बाद रोशनी के अभाव में हम बाहर भी नहीं निकल पाते हैं। इससे क्षेत्र में सुरक्षा संबंधी कई समस्याएं भी पैदा हो गई हैं।

सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था होने से न केवल हमें आवश्यक सुरक्षा मिलेगी बल्कि अंधेरा होने के बाद भी सड़क पर चलना आसान हो जायेगा। रात्रि में प्रकाश होने से चोर-उचक्कों का भी खतरा नहीं रहेगा।

हमें उम्मीद है कि आप हमारे अनुरोध पर विचार करेंगे और हमारे मोहल्ले के गली में स्ट्रीट लाइट लगावाने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।

सधन्यवाद

प्रार्थी
समस्त निवासी गण
(मोहल्ले का नाम)


मोहल्ले की सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था करने हेतु नगरपालिका के मेयर को आवेदन पत्र (Set -2)

सेवा में,
श्रीमान नगर प्रमुख (मेयर)
(स्थान का नाम) नगर निगम,
(स्थान का पता)

विषय- मोहल्ले की सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था करने हेतु

महोदय,

हम (मोहल्ले का नाम) के निवासी इस पत्र के माध्यम से आपसे हमारे मोहल्ले की सड़कों पर प्रकाश के लिए स्ट्रीट लाइट का प्रबंध करने का आग्रह करना चाहते हैं। सड़कों पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था न होने के कारण शाम होते ही हर जगह अँधेरा छा जाता है। अँधेरे के कारण गुंडे और बदमाशों का भय भी बना रहता है। एक महीने के भीतर महिलाओं और लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार की पॉंच घटनाएँ घट चुकी है।

अतः हमारी प्रार्थना है कि मोहल्ले की सड़कों पर प्रकाश की शीघ्र व्यवस्था कराई जाए ताकि हमें असुविधाओं से मुक्ति मिल सकें।

सधन्यवाद!

प्रार्थी,

(मोहल्ले का नाम) के निवासी
दिनांक 24 जुलाई 2023


बिजली की कमी दूर करने के लिए राज्य के बिजली मंत्री को एक पत्र लिखें।

सेवा में,
माननीय बिजली मंत्री,
(प्रदेश का नाम) सरकार,
विद्युत् मंत्रालय,

विषय: बिजली की कमी दूर करने हेतु

माननीय महोदय,
मैं (स्थान का नाम) के (अपना पता) क्षेत्र/मुहल्ले का निवासी हूं। मेरे समस्या का कारण है कि क्षेत्र में मात्र 4 से 5 घंटे के लिए बिजली आती है। जिसके फलस्वरूप ना तो बच्चों की पढ़ाई ठीक से हो पाती है और ना ही खेती का काम ठीक से हो पाता है, तथा उद्योग और धंधे में भी काफी परेशानी होती है। माना जाए तो पूरे (स्थान का नाम) राज्य में बिजली की किल्लत रहती है, क्योंकि विद्युत आपूर्ति उस मात्रा में नहीं हो पाती जितनी मांग है। लेकिन जिस क्षेत्र से में मैं रहता हूं, वहां पर नाम मात्र की सप्लाई हो रही है।

इसलिए मेरा यह निवेदन है कि मेरे क्षेत्र में कम से कम 10 घंटे की बिजली सप्लाई की जाए ताकि इस क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर किया जा सके।

महोदय आपसे से अनुरोध है कि मेरे सुझाव पर विचार करें और इसे स्वीकार कर हमारे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की समुचित व्यवस्था कराने की कृपा करें।
धन्यवाद!

दिनांक :
भवदीय
नाम :
पता :
पिन कोड :

Congratulations Letter to a Friend on His Wedding in Hindi
अपने दोस्त को शादी की बधाई के लिए पत्र | Congratulations Letter to a Friend on His Wedding in Hindi

अपने मित्र की शादी होने पर मित्र को बधाई पत्र कैसे लिखें?

अपने मित्र की शादी पर मित्र को बधाई पत्र (Set -1)

N8 /162 रामनगर
सुंदरपुर, वाराणसी
पिन कोड- 221005
दिनांक- 21.07 .2023

प्रिय मित्र सूरज,
मुझे यह जानकर बहुत ख़ुशी हुई की तुम्हारी शादी आरती जी के साथ 12 जुलाई 2023 को सकुशल संपन्न हुई। सबसे पहले तुम्हें शादी की बहुत बहुत बधाई। हांलाकि मुझे तुम्हारा निमंत्रण पत्र मिल गया था लेकिन मेरी परीक्षा के वजह से मैं आ नहीं पाया। मेरी परीक्षा अचानक ही पड़ गयी और इतने काम समय में मैं तुम्हें सूचित भी नहीं कर सका। मेरा तेरी शादी में आने का बहुत मन था और मैंने पूरी तैयारी भी कर ली थी।

मुझे आशा है की तुम बहुत खुश होंगे। भगवान तुम दोनों के जीवन में सुख समृद्धि बनाए रखे। मेरे माता पिता को बहुत ख़ुशी हुई जब उन्होंने तुम्हारी शादी की खबर सुनी। तुम्हें नए भविष्य के लिए उनकी तरफ से आशीर्वाद और मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएँ!!

तुम्हारा मित्र,
सुजीत कुमार

अपने दोस्त को शादी की बधाई देने के लिए पत्र (Set -2)

राजेंद्र विहार कॉलोनी,
नेवादा, वाराणसी।
पिन कोड – 221005
दिनांक- 21 जुलाई 2023

मेरे प्रिय मित्र पंकज,
कैसे हो मित्र? सबसे पहले मैं तुम्हें तुम्हारे शादी की बहुत बहुत बधाई देता हूँ। मुझे बहुत अफसोस है कि तुम्हारे बार बार बुलाने पर भी मैं तुम्हारे शादी में नहीं आ पाया। निमंत्रण तो मुझे समय पर मिल गया था लेकिन एक दुर्घटना हो जाने के कारण मैं नहीं आ सका। ज़रूरी काम से सिलसिले में मैं बाजार जा रहा था कि मोटर साइकिल से मेरी दुर्घटना हो गई और मेरे पैर में चोट लग गई। जिसके कारण मैं तुम्हारे शादी में नहीं में आ सका।

लेकिन मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि तुम और भाभी की जोड़ी सलामत रहे और दोनों का दांपत्य जीवन सफल रहे। मेरी तरफ से एक बार फिर से दोनों को बहुत बहुत बधाई।

अपने माता पिता को मेरी तरफ से चरण स्पर्श कहना।

तुम्हारा मित्र,
सुजीत कुमार

अपने मित्र की शादी होने पर मित्र को बधाई पत्र (Set -3)

रामनगर
वाराणसी,
21 जुलाई 2023

प्रिय मित्र नागेंद्र,
सप्रेम नमस्कार,

हम सभी यहाँ कुशल से हैं और तुम्हारी कुशलता के लिए ईश्वर से कामना करते हैं। मित्र, दो दिन पहले ही मैं अपने गांव से वापस आया हूँ। घर आने पर तुम्हारे शादी का निमंत्रण पत्र देखा। मुझे तुम्हारी शादी में समय पर न पहुँच पाने का बहुत दुख हुआ। मैं तो हमेशा ऐसे मौकों की तलाश में रहता हूँ। जब हम एक साथ मिलकर समय का आनंद ले सकें। मुझे अफसोस है कि मैं तुम्हारे इस खुशी के समय पर तुम्हारे पास न पहुँच सका।

मित्र, इस बात के लिए मैं तुमसे क्षमा चाहता हूँ। मेरी ओर से तुम्हे तुम्हारे शादी के लिए बहुत बहुत बधाई। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि तुम्हारा वैवाहिक जीवन सुख-समृद्धि से भरा हो। तुम्हारी पत्नी बहुत ही खुशकिस्मत हैं जिन्हें तुम्हारे परिवार में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मेरी ओर से उन्हें भी बधाई।

तुम्हें, और तुम्हारे माता-पिता को एक बार फिर मेरी ओर से बधाई ।

सधन्यवाद।
तुम्हारा मित्र,
अर्जुन कुमार

Letter to Friend Congratulating on His Success
मित्र को उसकी सफलता पर बधाई पत्र कैसे लिखते हैं? Letter to Friend Congratulating on His Success in Hindi

अपने मित्र को परीक्षा में सफलता मिलने पर बधाई पत्र (Congratulation Letter to Friend on His Success)

अपने मित्र को बधाई पत्र कैसे लिखें? (Set -1)

X 8/162
बनारस, 221005
21 जुलाई 2023

प्रिय मित्र नागेंद्र,
आशा करता हूँ कि तुम कुशलता से होंगे। सर्वप्रथम “राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता” में शानदार सफलता प्राप्त करने के लिए तुम्हे बहुत बहुत बधाई। मुझे यह सुनकर बहुत खुशी हुई की तुम हमारे राज्य के इस सम्मानित और प्रसिद्ध प्रतियोगिता में सफल हो गए।

मुझे पूरा विश्वास है की भविष्य में तुम और भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे। मैंने इस विषय में अपनी माँ को भी बताया था। यह खुशखबरी हमारे एक मित्र दीपक ने मुझे सुबह दी। मुझे तुम पर गर्व है।

एक बार फिर से तुम्हारी इस सफलता पर तुम्हे हार्दिक शुभकामनाएं।

तुम्हारा मित्र,
सुजीत कुमार

मित्र को उसकी सफलता पर बधाई पत्र लिखिए (Set -2)

162, रामनगर,
वाराणसी
21 जुलाई 2023

प्रिय मित्र राहुल,
तुम्हारा पत्र मिला। यह जानकार बहुत ही खुशी हुई कि तुम अपनी पाँचवी कक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो गए। मेरी तरफ से तुम्हे तुम्हारी शानदार सफलता के लिए हार्दिक बधाई। मैं यह कामना करता हूँ कि तुम अगली परीक्षा में भी इसी प्रकार सफलता प्राप्त करोगे। मैं एक बार फिर तुम्हें बहुत-बहुत बधाई देता हूँ।
अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना।

तुम्हारा मित्र,
रोहित कुमार

परीक्षा में सफल होने पर मित्रों को बधाई पत्र (Set -3)

कैलाशपुरी
वाराणसी,
21 जुलाई 2023

प्रिय मित्र दीपक,

तुम्हारे पिता को फोन किया, उनसे जानकारी मिली की तुम बोर्ड परीक्षा में वाराणसी जिले में प्रथम आये हो। इस बात को सुनकर मन ख़ुशी से भर गया। मुझे तो पहले से ही विश्वास था की तुम प्रथम श्रेणी में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होंगे लेकिन यह पता चला की तुमने परीक्षा में प्रथम श्रेणी के साथ-साथ जिले में प्रथम स्थान भी प्राप्त किया है, तो मेरी ख़ुशी दोगुनी हो गयी। इस परीक्षा के लिए तुम्हारे परिश्रम और नियमितता ने ही वास्तव में तुम्हे शिखर तक पहुंचाया है। मुझे पूरी आशा थी की तुम्हारा परिश्रम रंग दिखायेगा और मेरा अनुमान सच साबित हुआ। तुमने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया की दृढ संकल्प और कठिन परिश्रम से कुछ भी प्राप्त सकते है।

मैं हमेशा यह कामना करूँगा की तुम्हे जीवन की हर परीक्षा में प्रथम आने का सौभाग्य प्राप्त हो और तुम इसी प्रकार परिवार और विद्यालय का गौरव बढ़ाते रहो।

तुम्हारा मित्र
संजीव कुमार

Letter to Friend on His Birthday in Hindi
जन्मदिन की बधाई देने के लिए मित्र को पत्र कैसे लिखें? Letter to Friend on His Birthday in Hindi

अपने मित्र को जन्मदिन की बधाई देने के लिए पत्र

मित्र को जन्मदिन पर बधाई पत्र कैसे लिखें? (Set -1)

नेवदा, सुंदरपुर
वाराणसी,
दिनांक: 21 जुलाई 2023

प्रिय मित्र किशन,
कैसे हो? मझे यह बात सोचकर बहुत ही अधिक ख़ुशी हो रही है की चार दिन बाद तुम्हारा जन्मदिन हैं। मेरी तरफ से तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।

तुम्हारे जन्मदिन के शुभ अवसर पर मैं तुम्हारे पास आ रहा हूँ। तुम्हारे जन्मदिन वाले दिन हम दोनों बहुत मस्ती करेंगे और खुशियां मनाएंगे। केवल यह ही नहीं मेने तुम्हारे लिए एक सरप्राइज प्लान भी सोच रखा है। जिससे तुम आश्चर्य चकित हो जाओगे और वह सरप्राइज तुम्हे बहुत पसंद आएगा।

तुम्हारा जन्मदिन पर तुम्हे हर वो खुशी मिले जो तुम चाहते हो। यही मेरी मनोकामना है और मेरी यह इच्छा है की तुम अपने जीवन में बहुत अधिक सफलता प्राप्त करो।

वैसे तो मैं तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हारे पास ही आ रहा हूँ लेकिन फिर भी मेरी तरफ से तुम्हें एक बार फिर तुम्हारे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ।

तुम्हारा मित्र,
अर्जुन कुमार

अपने मित्र को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए पत्र (Set -2)

कैलाशपुरी कॉलोनी,
नेवादा, वाराणसी।
दिनांक: 21/जुलाई / 2023

प्रिय मित्र किशन,
आशा करता हूँ कि तुम कुशल होंगे। मैं तुम्हे यह पत्र जन्मदिन की बधाई देने के लिए लिख रहा हूँ। तुम्हे तुम्हारे जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मैं भगवान से यह कामना करूँगा की तुम हमेशा खुश रहो।

इस पत्र के माध्यम से, मैं तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हारे लिए ढेर सारी खुशियाँ और समृद्धि की कामना करना चाहता हूँ। एक साथ जश्न मनाने की खुशी इस पत्र को लिखने से कहीं ज्यादा होती मगर परीक्षा होने के कारण मैं तुम्हारे पास नहीं आ पा रहा हूँ।
परन्तु, यह वचन है कि हम दोनों जब एक साथ मिलेंगे तो ढेर सारी मस्ती करेंगे।

एक बार फिर, जन्मदिन मुबारक हो और हमेशा खुश रहो। मैं तुम्हारे जवाब का इंतजार करूंगा।

आपका प्रिय,
सुजीत कुमार

जन्मदिन की बधाई देने के लिए मित्र को पत्र (Set -3)

नेवादा, सुंदरपुर,

वाराणसी। 

दिनांक: __/__/____

प्रिय मित्र नागेंद्र,

मेरे प्यारे दोस्त, मुझे आशा है कि तुम अच्छे से होगे और मैं भी यहाँ अच्छा हूँ।

इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हे तुम्हारे जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। इस शुभ अवसर पर, मैं  तुमसे नहीं मिल पाया इसका मुझे अत्यंत खेद है, काश मैं तुमसे मिल पाता,  लेकिन कुछ ज़रूरी काम की वजह से मैं तुम्हारे पास नहीं आ सका। मैं तुम्हारे लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

एक बार फिर, मैं तुम्हे जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देता हूं और आपके भविष्य में तुम्हारी महान सफलता के लिए प्रार्थना करता हूं।

तुम्हारा मित्र,

संजय कुमार

Application for Leave in Hindi
अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 2023 : Application for Leave in Hindi

अवकाश हेतु आवेदन पत्र हिंदी में: Leave Application in Hindi

अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र की आवश्यकता प्रत्येक विद्यार्थी को कभी न कभी पड़ती है। चाहे उसे कभी “बीमार होने के कारण अवकाश हेतु आवेदन पत्र” लिखना पड़े या कभी परिवार में किसी “शादी में जाने के लिए प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र” लिखना पड़े। कभी कभी तो “किसी दुर्घटना के कारण अवकाश हेतु आवेदन पत्र” भी लिखना पड़ जाता है। यहाँ तक की कभी “पिता या घर के किसी व्यक्ति का देहांत हो जाने पर अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र” लिखना पड़ता है। आज हम क्यूरियस किड्स पे आपको “छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र” लिखना सिखाएंगे। हमने अलग अलग फॉर्मेट में अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखा है। आप अपनी सुविधानुसार इसे सीख सकते हैं। स्कूल के एग्जाम में भी “अवकाश हेतु प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र” लिखना पूछा जाता है।

आज आप सीखेंगे कि अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखें? आइये शुरू करता हैं छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी:

बुखार होने के कारण प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु आवेदन पत्र

2 दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र 2023:

सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य महोदय,
क ख ग संस्थान,
वाराणसी

विषय: बुखार होने के कारण 2 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

आदरणीय महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा 5-B का छात्र हूँ। मैं कल रात से बुखार से पीड़ित हूँ। डॉक्टर की सलाह है कि मुझे अभी कुछ दिन आराम करना चाहिए, जिससे मैं जल्दी से ठीक हो सकूँ। इस कारण मैं स्कूल आने में असमर्थ हूँ।
अतः आपसे निवेदन है की मुझे 2 दिन का अवकाश देने की कृपा करें। जिसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद !
दिनांक – ../../….

आपका आज्ञाकारी शिष्य/शिष्या
नाम –
कक्षा –

शादी में जाने के लिए प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

4 दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र 2023:

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
क ख ग़ विद्यालय,
सिगरा, वाराणसी

विषय: भाई/बहन की शादी के लिए 4 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

आदरणीय महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मैं आपके विद्यालय का कक्षा 7-A का छात्र हूँ। मेरी भाई /बहन की शादी की दिनांक………………….तय की गई है। शादी के कई कामों को करने का भार मेरे ऊपर है। जिसकी वजह से मुझे चार दिन के अवकाश की आवश्यकता है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मुझे 4 दिन दिनांक …………..से …………..तक का अवकाश प्रदान करें। आपकी बड़ी कृपा होगी।
शादी का कार्ड संलग्न है।

धन्यवाद!
दिनांक……………..

आपका आज्ञाकारी शिष्य/ शिष्या
नाम ………..
कक्षा ………….
रोल नंबर…………..

किसी दुर्घटना के कारण अवकाश हेतु आवेदन पत्र

20 दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र 2023:

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
क ख ग़ विद्यालय,
शवपुर, वाराणसी

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा 9- D का छात्र हूँ। कल मैं शादी में से होकर आ रहा था और आते समय मेरा एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट में मुझे बहुत चोट आयी है। चोट के उपचार के लिए मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है जिसके कारण मैं अपनी कक्षा में उपस्थित होने से असमर्थ हूँ। डॉक्टर द्वारा बताया गया है की कुछ दिनों तक मुझे बेड रेस्ट पर रहना होगा।

अतः आपसे निवेदन है कि मुझे दिनांक ……………… से …………….. तक अवकाश देने की कृपा करें। आपकी बहुत कृपा होगी।
मेडिकल सर्टिफिकेट संलग्न है।

धन्यवाद!
दिनांक……………..

आपका आज्ञाकारी शिष्य/ शिष्या
नाम …………….
कक्षा ……………
रोल नंबर…………..

परिवार में किसी व्यक्ति का देहांत हो जाने पर अवकाश के लिए आवेदन पत्र

15 दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र 2023:

सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
क ख ग़ विद्यालय,
लंका, वाराणसी

विषय – अवकाश स्वीकृति हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 8 C का छात्र हुं। आपको अवगत कराना है कि मेरे पिता का दिनांक………………. को देहांत हो गया, जिससे मेरा परिवार शोक में डूबा है। जिसके कारण मैं दिनांक …………….. से ……………… तक स्कूल उपस्थित होने में असमर्थ हूँ।

अतः मेरा प्रार्थना पत्र स्वीकार करने की कृपा करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहुंगा।

धन्यवाद!
दिनांक……………..

आपका आज्ञाकारी शिष्य/ शिष्या
नाम …………….
कक्षा ……………
रोल नंबर…………..

Fees Maafi Ke Liye Prarthna Patra
फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र 2023: Fees Maafi Ke Liye Prarthna Patra

फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र | Application for Fee Waiver in Hindi

“शुल्क की माफी के लिए प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र” एक ऐसा टॉपिक है जो हर कक्षा के विद्यार्थी को लिखना आना चाहिए। कुछ विद्यार्थियों को इसकी वास्तव में ज़रूरत पद जाती है जो आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होते लेकिन उनमें पढ़ाई करने की ललक होती है। आज हम अपने पाठको को “फ़ीस माफ़ी के लिए प्रधानाध्यापक को प्रार्थना पत्र” लिखना सिखाएंगे। जिसे अंग्रेजी में कहते हैं “Application for fee concession” या “Letter for fees concession”.

आज आप सीखेंगे कि “फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?” मगर उससे पहले आपको ये जानना चहिए कि फीस माफी क्या है? तो जैसा की हमने पहले बताया कि वो छात्र – छात्राएं जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती है वो अपने विद्यालय या कॉलेज में प्रधानाचार्य से फीस या शुल्क माफ़ी के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रधानाचार्य उनकी वास्तविकता के आधार पर पूर्ण रूप से अथवा आंशिक रूप से शुल्क माफ़ कर सकते हैं। आइये शुरू करते हैं “विद्यालय में प्रधानाचार्य की शुल्क माफ करने के लिए आवेदन पत्र”

फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र (Class 1-3)

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
क ख ग़ विद्यालय,
सारनाथ, वाराणसी

विषय : फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा 2 का छात्र हूं। मेरे पिताजी मजदूरी का काम करते है। इसलिए उनकी आय सीमित होने के साथ-साथ बहुत कम है। जिससे हमारे परिवार का पालन पोषण होना भी कठिन है। इस समस्या से मेरे पापा स्कूल की फीस चुकाने में असमर्थ हैं। मैं अपनी कक्षा में प्रथम श्रेणी का विद्यार्थी हूं। मैं अपनी पढ़ाई को जारी रखना चाहता हूं।
अतः मेरी आपसे विनती है कि आप मेरी स्कूल की फीस माफ करने की कृपा करें। जिससे कि मैं अपना आगे का अध्ययन जारी रख सकूँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप मेरी विनती जरूर सुनेंगे। मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।

सधन्यवाद!

दिनांक – ../../….

आपका आज्ञाकारी शिष्य/शिष्या
नाम – नागेंद्र कुमार
कक्षा -4 A

फीस माफी हेतु प्रधानाध्यापक को प्रार्थना पत्र

फीस माफी हेतु प्रधानाध्यापक को प्रार्थना पत्र (Class 4-6)

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
क ख ग, स्कूल,
वाराणसी

विषय: स्कूल की फ़ीस माफ़ करने हेतु।

महोदय,
सविनय निवेदन हैं कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 5 का छात्र हूँ। मेरे पिताजी की गाँव में छोटी सी दूकान है और हमारे परिवार की आमदनी का एकमात्र स्त्रोत वही दुकान है। इस दुकान से इतनी आमदनी ही होती है, जिससे हमारे जीवन यापन हो सके। इस कारण मेरे पिता जी मेरी विद्यालय फ़ीस जमा करवाने में असमर्थ हैं।
मैं अपनी अभी तक सभी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करता आया हूँ और कक्षा का एक परिश्रमी छात्र हूँ। मैं अपनी पढ़ाई निरंतर रखना चाहता हूँ।

अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरी स्कूल फ़ीस माफ़ करने की कृपा करें। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप मेरी इस समस्या पर विचार करेंगे और इसे सुलझाने में मेरी मदद करेंगे। मैं आपका जीवन भर आभारी रहूँगा।

आपके विचार के लिए मैंने मेरे पिताजी की आय प्रमाण पत्र संलग्न किया है।

धन्यवाद!

दिनांक……………..

आपका आज्ञाकारी शिष्य/ शिष्या
नाम ………..
कक्षा ………….
रोल नंबर…………..

फीस माफी हेतु प्रधानाध्यापक को प्रार्थना पत्र


फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र (Class 7-9)

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
क ख ग़ विद्यालय,
सुंदरपुर, वाराणसी

विषय: स्कूल फीस माफ कराने हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं आपके विद्यालय कक्षा 7 का विद्यार्थी हूं। मेरे पापा छोटी सी सब्जी की दुकान चलाते हैं जिससे इतनी आमदनी नहीं हो पाती कि हमारे परिवार का खर्च हो सके। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है। मेरे दो भाई और एक बहन भी है इसकी पढ़ाई का खर्च भी दुकान से ही चलता है।
पैसा न होने के कारण मेरे पिताजी मेरे स्कूल की फीस जमा नहीं करा पाते हैं। अपनी कक्षा में मैं हमेशा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होता हूँ। साथ ही मैं स्कूल की हर प्रतियोगिता में भाग लेता हूँ। मैं पढ़ाई में नियमित रहना चाहता हूँ।

अतः मेरा आपसे अनुरोध है, कि आप मेरी स्कूल की फीस माफ कराने का कष्ट करें। जिससे मैं अपना आगे का अध्ययन जारी रख सकूँ। मुझे पूरा विश्वास है कि आप मेरी इस समस्या पर विचार करेंगे। इसके लिए मैं आपका सदैव ऋणी रहूंगा।

आपके विचार के लिए मैंने मेरे पिताजी की आय प्रमाण पत्र संलग्न किया है।

धन्यवाद!

दिनांक……………..

आपका आज्ञाकारी शिष्य/ शिष्या
नाम ………..
कक्षा ………….
रोल नंबर…………..

फीस माफी हेतु प्रधानाध्यापक को प्रार्थना पत्र