विषय परिवर्तन हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र 2023: Application to the Principal for Subject Change in Hindi
प्रधानाचार्य को विषय परिवर्तन के लिए प्रार्थना-पत्र (Application for Subject Change)
विषय परिवर्तन हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र कैसे लिखें (Set -1)
सेवा में,
प्रधानाध्यापक महोदय,
लाल बहादुर शिक्षण संस्थान
वाराणसी।
विषय: विषय परिवर्तन हेतु प्रार्थना-पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम शिवम कुमार है। मैं आपके विद्यालय/कॉलेज के कक्षा 10वीं से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र हूं! जिसमें मेरा प्राप्तांक 91% रहे हैं। महोदय कारण यह है कि कक्षा 11वीं के नामांकन के समय मैं असमंजस की स्थिति में आकर मैंने विज्ञान या कला विषय में से कला विषय का चुनाव कर लिया।
परन्तु कला विषय मेरे रूचि के विपरीत है, मैं हमेशा से तार्किक सोच का अनुसरण करता हूँ। यही कारण है कि मैं विज्ञान विषय का चयन करना चाहता हूं।
महोदय आपसे मेरी विनम्र निवेदन है कि मुझे मेरा विषय परिवर्तित कर मुझे विज्ञान विषय देने की कृप्पा करें। जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
धन्यवाद!
दिनांक:
आपका कृतज्ञ छात्र,
नाम : शिवम कुमार
कक्षा : 11वीं
क्रमांक संख्या : 16
विषय परिवर्तन हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र (Set -2)
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
राधा कृष्णा इंटर कॉलेज,
वाराणसी।
विषय: विषय परिवर्तन हेतु प्रार्थना-पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम मयंक कुमार है तथा मैं आपके विद्यालय के कक्षा 10वीं का छात्र हूँ, और प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ हूँ। जिसमें मेरा प्राप्तांक 88% रहे हैं। महोदय समस्या का मूल कारण यह है कि कक्षा 11वीं के नामांकन के वक़्त मैं असमंजस की स्थिति में आकर मैं अपने प्रतिभा के विपरीत विषय का चयन कर लिया। मैं यह निर्णय नहीं ले पाया कि मेरे लिए विज्ञान या कला में कौन सा विषय ठीक रहेगा। असमंजस में आकर मैंने कला विषय का चुनाव कर लिया। जो मेरी प्रतिभा के विपरीत विषय का अनुसरण करती है। जिसके लिए मुझे अब बहुत पछतावा हो रहा है, लेकिन अब मैं विज्ञान विषय का चयन करना चाहता हूं।
महोदय आपसे मेरी विनम्र निवेदन है कि मुझे मेरा विषय परिवर्तित कर मुझे विज्ञान विषय दिया जाए। जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
दिनांक:
आपका छात्र
नाम : मयंक कुमार
कक्षा : 11वीं
क्रमांक संख्या : 19