फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र | Application for Fee Waiver in Hindi
“शुल्क की माफी के लिए प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र” एक ऐसा टॉपिक है जो हर कक्षा के विद्यार्थी को लिखना आना चाहिए। कुछ विद्यार्थियों को इसकी वास्तव में ज़रूरत पद जाती है जो आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होते लेकिन उनमें पढ़ाई करने की ललक होती है। आज हम अपने पाठको को “फ़ीस माफ़ी के लिए प्रधानाध्यापक को प्रार्थना पत्र” लिखना सिखाएंगे। जिसे अंग्रेजी में कहते हैं “Application for fee concession” या “Letter for fees concession”.
आज आप सीखेंगे कि “फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?” मगर उससे पहले आपको ये जानना चहिए कि फीस माफी क्या है? तो जैसा की हमने पहले बताया कि वो छात्र – छात्राएं जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती है वो अपने विद्यालय या कॉलेज में प्रधानाचार्य से फीस या शुल्क माफ़ी के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रधानाचार्य उनकी वास्तविकता के आधार पर पूर्ण रूप से अथवा आंशिक रूप से शुल्क माफ़ कर सकते हैं। आइये शुरू करते हैं “विद्यालय में प्रधानाचार्य की शुल्क माफ करने के लिए आवेदन पत्र”
फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र (Class 1-3)
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
क ख ग़ विद्यालय,
सारनाथ, वाराणसी
विषय : फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा 2 का छात्र हूं। मेरे पिताजी मजदूरी का काम करते है। इसलिए उनकी आय सीमित होने के साथ-साथ बहुत कम है। जिससे हमारे परिवार का पालन पोषण होना भी कठिन है। इस समस्या से मेरे पापा स्कूल की फीस चुकाने में असमर्थ हैं। मैं अपनी कक्षा में प्रथम श्रेणी का विद्यार्थी हूं। मैं अपनी पढ़ाई को जारी रखना चाहता हूं।
अतः मेरी आपसे विनती है कि आप मेरी स्कूल की फीस माफ करने की कृपा करें। जिससे कि मैं अपना आगे का अध्ययन जारी रख सकूँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप मेरी विनती जरूर सुनेंगे। मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद!
दिनांक – ../../….
आपका आज्ञाकारी शिष्य/शिष्या
नाम – नागेंद्र कुमार
कक्षा -4 A
फीस माफी हेतु प्रधानाध्यापक को प्रार्थना पत्र (Class 4-6)
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
क ख ग, स्कूल,
वाराणसी
विषय: स्कूल की फ़ीस माफ़ करने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन हैं कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 5 का छात्र हूँ। मेरे पिताजी की गाँव में छोटी सी दूकान है और हमारे परिवार की आमदनी का एकमात्र स्त्रोत वही दुकान है। इस दुकान से इतनी आमदनी ही होती है, जिससे हमारे जीवन यापन हो सके। इस कारण मेरे पिता जी मेरी विद्यालय फ़ीस जमा करवाने में असमर्थ हैं।
मैं अपनी अभी तक सभी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करता आया हूँ और कक्षा का एक परिश्रमी छात्र हूँ। मैं अपनी पढ़ाई निरंतर रखना चाहता हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरी स्कूल फ़ीस माफ़ करने की कृपा करें। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप मेरी इस समस्या पर विचार करेंगे और इसे सुलझाने में मेरी मदद करेंगे। मैं आपका जीवन भर आभारी रहूँगा।
आपके विचार के लिए मैंने मेरे पिताजी की आय प्रमाण पत्र संलग्न किया है।
धन्यवाद!
दिनांक……………..
आपका आज्ञाकारी शिष्य/ शिष्या
नाम ………..
कक्षा ………….
रोल नंबर…………..
फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र (Class 7-9)
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
क ख ग़ विद्यालय,
सुंदरपुर, वाराणसी
विषय: स्कूल फीस माफ कराने हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं आपके विद्यालय कक्षा 7 का विद्यार्थी हूं। मेरे पापा छोटी सी सब्जी की दुकान चलाते हैं जिससे इतनी आमदनी नहीं हो पाती कि हमारे परिवार का खर्च हो सके। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है। मेरे दो भाई और एक बहन भी है इसकी पढ़ाई का खर्च भी दुकान से ही चलता है।
पैसा न होने के कारण मेरे पिताजी मेरे स्कूल की फीस जमा नहीं करा पाते हैं। अपनी कक्षा में मैं हमेशा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होता हूँ। साथ ही मैं स्कूल की हर प्रतियोगिता में भाग लेता हूँ। मैं पढ़ाई में नियमित रहना चाहता हूँ।
अतः मेरा आपसे अनुरोध है, कि आप मेरी स्कूल की फीस माफ कराने का कष्ट करें। जिससे मैं अपना आगे का अध्ययन जारी रख सकूँ। मुझे पूरा विश्वास है कि आप मेरी इस समस्या पर विचार करेंगे। इसके लिए मैं आपका सदैव ऋणी रहूंगा।
आपके विचार के लिए मैंने मेरे पिताजी की आय प्रमाण पत्र संलग्न किया है।
धन्यवाद!
दिनांक……………..
आपका आज्ञाकारी शिष्य/ शिष्या
नाम ………..
कक्षा ………….
रोल नंबर…………..
Vav