अनुशासन पर 10 वाक्य (Short Essay on Discipline in Hindi)
अनुशासन पर निबंध 10 लाइन हिंदी में (Set -1)
- हम सबके जीवन में अनुशासन का होना बहुत ही आवश्यक है।
- यह एक ऐसा गुण है जो मनुष्य को अन्य जीवों से अलग करता है।
- अनुशासन दो शब्दों से मिलकर बना है – अनु और शासन, अनु का अर्थ है “पालन” और शासन का मतलब “नियम”।
- हमारा जीवन सरल और सादगी से जीने के लिए अनुशासन अत्यंत आवश्यक है।
- अगर आप अनुशासित व्यक्ति है तो समाज में सभी आप का सम्मान करेंगे।
- अनुशासन हमारी सफलता की सीढ़ी है।
- अगर हमारे जीवन में अनुशासन नहीं है तो हम गैर जिम्मेदार और आलसी बन जाते हैं।
- अनुशासनहीन व्यक्ति जीवन में कभी भी सफल नहीं हो सकता।
- अनुशासन का पर्याय केवल विद्याथी जीवन से नहीं है बल्कि इसका पालन हर व्यक्ति को करना चाहिए।
- केवल सफलता पाने के लिए नहीं अपितु अच्छा जीवन व्यतीत करने हेतु अनुशासन आवश्यक है।