छठ पूजा पर 10 वाक्य (Short Essay on Chhath Puja in Hindi)
छठ पूजा पर निबंध 10 लाइन हिंदी में
- छठ पूजा हिन्दुओं का पावन त्यौहार है।
- छठ पर्व को छठ या षष्ठी पूजा के नाम से भी जाना जाता है ।
- इस पर्व में व्रती 36 घंटो तक बिना अन्न जल के उपवास रखता है।
- महिलाएं यह व्रत अपने पति और बच्चे की अच्छी सेहत के लिए करती हैं।
- छठ पूजा भगवान् सूर्य की उपासना का पर्व है।
- छठी मैया और सूर्य देव की पूजा की जाती है
- छठ पूजा बिहार, झारखण्ड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के क्षेत्रों में मनाया जाता है।
- छठ पूजा चार दिन का त्यौहार है जिसमे नहाय खाय, खरना, संध्या अर्घ्य और उषा अर्ध्य शामिल है।
- यह त्यौहार कार्तिक मास के महीने में आता है।
- इस दिन गंगा नदी मेें स्नान करने का बड़ा महत्व है।