अपने मित्र को जन्मदिन की बधाई देने के लिए पत्र
मित्र को जन्मदिन पर बधाई पत्र कैसे लिखें? (Set -1)
नेवदा, सुंदरपुर
वाराणसी,
दिनांक: 21 जुलाई 2023
प्रिय मित्र किशन,
कैसे हो? मझे यह बात सोचकर बहुत ही अधिक ख़ुशी हो रही है की चार दिन बाद तुम्हारा जन्मदिन हैं। मेरी तरफ से तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।
तुम्हारे जन्मदिन के शुभ अवसर पर मैं तुम्हारे पास आ रहा हूँ। तुम्हारे जन्मदिन वाले दिन हम दोनों बहुत मस्ती करेंगे और खुशियां मनाएंगे। केवल यह ही नहीं मेने तुम्हारे लिए एक सरप्राइज प्लान भी सोच रखा है। जिससे तुम आश्चर्य चकित हो जाओगे और वह सरप्राइज तुम्हे बहुत पसंद आएगा।
तुम्हारा जन्मदिन पर तुम्हे हर वो खुशी मिले जो तुम चाहते हो। यही मेरी मनोकामना है और मेरी यह इच्छा है की तुम अपने जीवन में बहुत अधिक सफलता प्राप्त करो।
वैसे तो मैं तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हारे पास ही आ रहा हूँ लेकिन फिर भी मेरी तरफ से तुम्हें एक बार फिर तुम्हारे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ।
तुम्हारा मित्र,
अर्जुन कुमार
अपने मित्र को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए पत्र (Set -2)
कैलाशपुरी कॉलोनी,
नेवादा, वाराणसी।
दिनांक: 21/जुलाई / 2023
प्रिय मित्र किशन,
आशा करता हूँ कि तुम कुशल होंगे। मैं तुम्हे यह पत्र जन्मदिन की बधाई देने के लिए लिख रहा हूँ। तुम्हे तुम्हारे जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मैं भगवान से यह कामना करूँगा की तुम हमेशा खुश रहो।
इस पत्र के माध्यम से, मैं तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हारे लिए ढेर सारी खुशियाँ और समृद्धि की कामना करना चाहता हूँ। एक साथ जश्न मनाने की खुशी इस पत्र को लिखने से कहीं ज्यादा होती मगर परीक्षा होने के कारण मैं तुम्हारे पास नहीं आ पा रहा हूँ।
परन्तु, यह वचन है कि हम दोनों जब एक साथ मिलेंगे तो ढेर सारी मस्ती करेंगे।
एक बार फिर, जन्मदिन मुबारक हो और हमेशा खुश रहो। मैं तुम्हारे जवाब का इंतजार करूंगा।
आपका प्रिय,
सुजीत कुमार
जन्मदिन की बधाई देने के लिए मित्र को पत्र (Set -3)
नेवादा, सुंदरपुर,
वाराणसी।
दिनांक: __/__/____
प्रिय मित्र नागेंद्र,
मेरे प्यारे दोस्त, मुझे आशा है कि तुम अच्छे से होगे और मैं भी यहाँ अच्छा हूँ।
इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हे तुम्हारे जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। इस शुभ अवसर पर, मैं तुमसे नहीं मिल पाया इसका मुझे अत्यंत खेद है, काश मैं तुमसे मिल पाता, लेकिन कुछ ज़रूरी काम की वजह से मैं तुम्हारे पास नहीं आ सका। मैं तुम्हारे लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
एक बार फिर, मैं तुम्हे जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देता हूं और आपके भविष्य में तुम्हारी महान सफलता के लिए प्रार्थना करता हूं।
तुम्हारा मित्र,
संजय कुमार










This was very helpful
This was very helpful and well written
Good
Amazing thanks for letter
I am very confused for letter.
So once again thanku U
😌😌😌😌😌