अवकाश हेतु आवेदन पत्र हिंदी में: Leave Application in Hindi
अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र की आवश्यकता प्रत्येक विद्यार्थी को कभी न कभी पड़ती है। चाहे उसे कभी “बीमार होने के कारण अवकाश हेतु आवेदन पत्र” लिखना पड़े या कभी परिवार में किसी “शादी में जाने के लिए प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र” लिखना पड़े। कभी कभी तो “किसी दुर्घटना के कारण अवकाश हेतु आवेदन पत्र” भी लिखना पड़ जाता है। यहाँ तक की कभी “पिता या घर के किसी व्यक्ति का देहांत हो जाने पर अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र” लिखना पड़ता है। आज हम क्यूरियस किड्स पे आपको “छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र” लिखना सिखाएंगे। हमने अलग अलग फॉर्मेट में अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखा है। आप अपनी सुविधानुसार इसे सीख सकते हैं। स्कूल के एग्जाम में भी “अवकाश हेतु प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र” लिखना पूछा जाता है।
आज आप सीखेंगे कि अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखें? आइये शुरू करता हैं छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी:
बुखार होने के कारण प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु आवेदन पत्र
2 दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र 2023:
सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य महोदय,
क ख ग संस्थान,
वाराणसी
विषय: बुखार होने के कारण 2 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
आदरणीय महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा 5-B का छात्र हूँ। मैं कल रात से बुखार से पीड़ित हूँ। डॉक्टर की सलाह है कि मुझे अभी कुछ दिन आराम करना चाहिए, जिससे मैं जल्दी से ठीक हो सकूँ। इस कारण मैं स्कूल आने में असमर्थ हूँ।
अतः आपसे निवेदन है की मुझे 2 दिन का अवकाश देने की कृपा करें। जिसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद !
दिनांक – ../../….
आपका आज्ञाकारी शिष्य/शिष्या
नाम –
कक्षा –
शादी में जाने के लिए प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
4 दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र 2023:
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
क ख ग़ विद्यालय,
सिगरा, वाराणसी
विषय: भाई/बहन की शादी के लिए 4 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
आदरणीय महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मैं आपके विद्यालय का कक्षा 7-A का छात्र हूँ। मेरी भाई /बहन की शादी की दिनांक………………….तय की गई है। शादी के कई कामों को करने का भार मेरे ऊपर है। जिसकी वजह से मुझे चार दिन के अवकाश की आवश्यकता है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मुझे 4 दिन दिनांक …………..से …………..तक का अवकाश प्रदान करें। आपकी बड़ी कृपा होगी।
शादी का कार्ड संलग्न है।
धन्यवाद!
दिनांक……………..
आपका आज्ञाकारी शिष्य/ शिष्या
नाम ………..
कक्षा ………….
रोल नंबर…………..
किसी दुर्घटना के कारण अवकाश हेतु आवेदन पत्र
20 दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र 2023:
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
क ख ग़ विद्यालय,
शवपुर, वाराणसी
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा 9- D का छात्र हूँ। कल मैं शादी में से होकर आ रहा था और आते समय मेरा एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट में मुझे बहुत चोट आयी है। चोट के उपचार के लिए मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है जिसके कारण मैं अपनी कक्षा में उपस्थित होने से असमर्थ हूँ। डॉक्टर द्वारा बताया गया है की कुछ दिनों तक मुझे बेड रेस्ट पर रहना होगा।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे दिनांक ……………… से …………….. तक अवकाश देने की कृपा करें। आपकी बहुत कृपा होगी।
मेडिकल सर्टिफिकेट संलग्न है।
धन्यवाद!
दिनांक……………..
आपका आज्ञाकारी शिष्य/ शिष्या
नाम …………….
कक्षा ……………
रोल नंबर…………..
परिवार में किसी व्यक्ति का देहांत हो जाने पर अवकाश के लिए आवेदन पत्र
15 दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र 2023:
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
क ख ग़ विद्यालय,
लंका, वाराणसी
विषय – अवकाश स्वीकृति हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 8 C का छात्र हुं। आपको अवगत कराना है कि मेरे पिता का दिनांक………………. को देहांत हो गया, जिससे मेरा परिवार शोक में डूबा है। जिसके कारण मैं दिनांक …………….. से ……………… तक स्कूल उपस्थित होने में असमर्थ हूँ।
अतः मेरा प्रार्थना पत्र स्वीकार करने की कृपा करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहुंगा।
धन्यवाद!
दिनांक……………..
आपका आज्ञाकारी शिष्य/ शिष्या
नाम …………….
कक्षा ……………
रोल नंबर…………..