अपने मित्र की शादी होने पर मित्र को बधाई पत्र कैसे लिखें?
अपने मित्र की शादी पर मित्र को बधाई पत्र (Set -1)
N8 /162 रामनगर
सुंदरपुर, वाराणसी
पिन कोड- 221005
दिनांक- 21.07 .2023
प्रिय मित्र सूरज,
मुझे यह जानकर बहुत ख़ुशी हुई की तुम्हारी शादी आरती जी के साथ 12 जुलाई 2023 को सकुशल संपन्न हुई। सबसे पहले तुम्हें शादी की बहुत बहुत बधाई। हांलाकि मुझे तुम्हारा निमंत्रण पत्र मिल गया था लेकिन मेरी परीक्षा के वजह से मैं आ नहीं पाया। मेरी परीक्षा अचानक ही पड़ गयी और इतने काम समय में मैं तुम्हें सूचित भी नहीं कर सका। मेरा तेरी शादी में आने का बहुत मन था और मैंने पूरी तैयारी भी कर ली थी।
मुझे आशा है की तुम बहुत खुश होंगे। भगवान तुम दोनों के जीवन में सुख समृद्धि बनाए रखे। मेरे माता पिता को बहुत ख़ुशी हुई जब उन्होंने तुम्हारी शादी की खबर सुनी। तुम्हें नए भविष्य के लिए उनकी तरफ से आशीर्वाद और मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएँ!!
तुम्हारा मित्र,
सुजीत कुमार
अपने दोस्त को शादी की बधाई देने के लिए पत्र (Set -2)
राजेंद्र विहार कॉलोनी,
नेवादा, वाराणसी।
पिन कोड – 221005
दिनांक- 21 जुलाई 2023
मेरे प्रिय मित्र पंकज,
कैसे हो मित्र? सबसे पहले मैं तुम्हें तुम्हारे शादी की बहुत बहुत बधाई देता हूँ। मुझे बहुत अफसोस है कि तुम्हारे बार बार बुलाने पर भी मैं तुम्हारे शादी में नहीं आ पाया। निमंत्रण तो मुझे समय पर मिल गया था लेकिन एक दुर्घटना हो जाने के कारण मैं नहीं आ सका। ज़रूरी काम से सिलसिले में मैं बाजार जा रहा था कि मोटर साइकिल से मेरी दुर्घटना हो गई और मेरे पैर में चोट लग गई। जिसके कारण मैं तुम्हारे शादी में नहीं में आ सका।
लेकिन मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि तुम और भाभी की जोड़ी सलामत रहे और दोनों का दांपत्य जीवन सफल रहे। मेरी तरफ से एक बार फिर से दोनों को बहुत बहुत बधाई।
अपने माता पिता को मेरी तरफ से चरण स्पर्श कहना।
तुम्हारा मित्र,
सुजीत कुमार
अपने मित्र की शादी होने पर मित्र को बधाई पत्र (Set -3)
रामनगर
वाराणसी,
21 जुलाई 2023
प्रिय मित्र नागेंद्र,
सप्रेम नमस्कार,
हम सभी यहाँ कुशल से हैं और तुम्हारी कुशलता के लिए ईश्वर से कामना करते हैं। मित्र, दो दिन पहले ही मैं अपने गांव से वापस आया हूँ। घर आने पर तुम्हारे शादी का निमंत्रण पत्र देखा। मुझे तुम्हारी शादी में समय पर न पहुँच पाने का बहुत दुख हुआ। मैं तो हमेशा ऐसे मौकों की तलाश में रहता हूँ। जब हम एक साथ मिलकर समय का आनंद ले सकें। मुझे अफसोस है कि मैं तुम्हारे इस खुशी के समय पर तुम्हारे पास न पहुँच सका।
मित्र, इस बात के लिए मैं तुमसे क्षमा चाहता हूँ। मेरी ओर से तुम्हे तुम्हारे शादी के लिए बहुत बहुत बधाई। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि तुम्हारा वैवाहिक जीवन सुख-समृद्धि से भरा हो। तुम्हारी पत्नी बहुत ही खुशकिस्मत हैं जिन्हें तुम्हारे परिवार में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मेरी ओर से उन्हें भी बधाई।
तुम्हें, और तुम्हारे माता-पिता को एक बार फिर मेरी ओर से बधाई ।
सधन्यवाद।
तुम्हारा मित्र,
अर्जुन कुमार