मेरा सपना पर 10 वाक्य हिंदी में (Short Essay on My Dream in Hindi)
मेरा सपना पर 10 पंक्तियाँ (Set -1)
- सपने हमारे भविष्य को आकार देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
- हम जो सपना देखते हैं उन्हें पूरा करने के लिए हम प्रयास करते हैं।
- मेरा सपना है कि बड़ा होकर मैं डॉक्टर बनूँ और लोगो की सहायता करूँ।
- मैं गाँव में एक अस्पताल खोलना चाहता हूँ।
- अपने अस्पताल में मैं गरीब गांव वालों को अच्छी चिकित्सा सुविधा दूंगा।
- मैं, मेरा सपना पूरा करने के लिए अच्छे से पढ़ाई कर रहा हूँ।
- डॉक्टर बनने के लिए मैं अपने चाचा जी से मागदर्शन लेता हूँ क्यूंकि वह भी एक चिकित्सक हैं।
- डॉक्टर एक महान पेशा है मगर कुछ लोग इस पेशे को व्यापार बना दिए हैं।
- कुछ डॉक्टरों की फीस इतनी महगी होती है कि गरीब अपना इलाज उसे करवाने की सोच भी नहीं पाते।
- मेरा सपना है की भारत का कोई गरीब पैसों की तंगी की वजह से इलाज से वंचित न रह जाये।
मेरा सपना पर 10 लाइन निबंध (Set -2)
- एक अच्छा घर सभी मनुष्य का सपना होता है।
- मेरा भी सपना है की मेरे पास एक अपना घर हो।
- जो दो मंज़िल का हो और देखने में अच्छा हो।
- मेरे घर के कमरे बहुत बड़े व हवादार हो, जहाँ सूर्य की रोशनी आसानी से पहुँच सके।
- जिसमें मेरे माता-पिता और भाई-बहन सब एक साथ रहें।
- मेरे घर के चारों तरफ हरियाली ही हरियाली हो।
- मेरा घर एक बहुत ही शांत जगह पर हो।
- मेरे घर के आसपास सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद हो।
- मेरे घर में एक बहुत बड़ा बगीचा हो, जहाँ मैं बहुत से पौधें लगाऊं।
- मैं मेरा सपना पूरा करने के लिए मेहनत करूँगा और अच्छे से पढ़ाई करूँगा।