स्कूल पिकनिक पर 10 वाक्य (Short Essay on School Picnic in Hindi)
स्कूल पिकनिक पर 10 पंक्तियाँ हिंदी में (Set -1)
- स्कूल पिकनिक हमेशा ही खुशियों और मस्ती से भरा होता है।
- स्कूल पिकनिक पर हम वाराणसी गए थे।
- स्कूल पिकनिक के लिए सुबह 8 बजे स्कूल बस रवाना हुई।
- रास्ते में हम दोस्तों के साथ हंसते, खेलते,और मौज मस्ती करते ३ घंटे में वाराणसी पहुंचे।
- हम सब अपने साथ खाना और पानी साथ ले गए थे।
- रास्ते में हम सब ने अंताक्षरी भी खेली और उसमे हमारे शिक्षकों ने भी हमारा साथ दिया।
- वाराणसी पहुंच कर हम सब लाइन बनाकर वहां के अद्भुत मंदिरों के दर्शन किये।
- हम सारनाथ भी गए जहाँ घास के मैदान पर बैठकर होने अपना भोजन किया।
- हमारे अध्यापकों ने हमारा बहुत ध्यान रखा।
- यह स्कूल पिकनिक मुझे जीवन भर याद रहेगी।
स्कूल पिकनिक पर 10 लाइन निबंध (Set -2)
- पिकनिक एक ऐसी जगह है जहाँ पर हम सभी दुःख और तनाव भूलकर हँसी खुशी अपने दोस्तों या परिवार के साथ घूमते हैं और समय व्यतीत करते हैं।
- पिछले फ़रवरी माह में हम स्कूल पिकनिक पर गए थे।
- हम सब अपनी स्कूल बस में बैठकर अपने शिक्षकों के साथ पिकनिक पर गए थे।
- रास्ते में हम सारे बच्चे गाना गाते और खूब मस्ती करते हुए गए।
- हमारे स्कूल के अध्यापक हमको चिड़िया घर ले गए जहाँ हमने बहुत सारे जानवर और पक्षी देखे।
- हमने उन जानवरो को खाना भी खिलाया जो वह हमे हमारे अध्यापकों ने दिया था।
- स्कूल पिकनिक पर हमारे शिक्षकों ने एक होटल में हमे भोजन भी करवाया।
- हमने पार्क में मिलकर बहुत सारे खेल भी खेले।
- शाम तक हमने बहुत सारी जगह का भ्रमण किया उसके बाद हम अपनी बस में बैठकर वापिस आ गए।
- हम काफी थक गये थे इसलिए घर पहुँचने के बाद हमने आराम किया।