वल्लभ भाई पटेल पर 10 वाक्य (Short Essay on Sardar Vallabhbhai Patel in Hindi)
वल्लभ भाई पटेल पर निबंध 10 लाइन हिंदी में (Set -1)
- सरदार पटेल जी स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री थे।
- सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्तूबर 1875 में गुजरात के नडियाद शहर में हुआ था।
- सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के पिता का नाम झावेरभाई पटेल था और मां का नाम लाडबा देवी था।
- वल्लभ भाई पटेल का असली नाम वल्लभ भाई झावेर भाई पटेल था।
- सरदार पटेल 1947 से लेकर 1950 तक भारत के उप प्रधानमंत्री रहे।
- सरदार वल्लभभाई पटेल को महात्मा गांधी ने लौह पुरुष की उपाधि दी थी।
- भारत के छोटे-छोटे रियासतों को भारतीय गणराज्य में एकीकृत करने में सरदार पटेल ने अहम् भूमिका निभाई।
- 1928 में डलहौजी सत्याग्रह का नेतृत्व सरदार वल्लभभाई पटेल ने ही किया था।
- विश्व भर में उन्हें अखंडता और एकता की प्रतिमूर्ति कहा जाता है।
- सरदार वल्लभ भाई पटेल को 1991 में मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।