लाल बहादुर शास्त्री पर 10 वाक्य (Short Essay on Lal Bahadur Shastri in Hindi)
लाल बहादुर शास्त्री पर निबंध 10 लाइन हिंदी में (Set -1)
- लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमन्त्री थे।
- लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को मुगलसराय, उत्तर प्रदेश में हुआ था।
- शास्त्री जी के पिता का नाम मुंशी शारदा प्रसाद श्रीवास्तव और माता का नाम रामदुलारी था।
- उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अपने ननिहाल मिर्जापुर से ही ग्रहण की।
- शास्त्री जी ने वाराणसी के काशी विद्यापीठ से शास्त्री की उपाधि प्राप्त की थी।
- उन्होंने खुद अपने नाम से जातिसूचक शब्द ‘श्रीवास्तव’ हटा दिया था।
- लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान – जय किसान का नारा दिया था।
- 1965 का भारत पाकिस्तान युद्ध शास्त्री जी के कार्यकाल में लड़ा और जीता गया था ।
- 11 जनवरी 1966 की रात को ताशकंत में शास्त्री जी की मृत्यु हो गई थी ।
- लाल बहादुर शास्त्री के समाधि स्थल का नाम विजय घाट है।